Sanskar
Related News

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, 16000 हज़ार से ज्यादा नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस धीरे धीरे फिर अपना पांव पसार रहा है जिसको लेकर भारत में चौथी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। बीते 24 घंटे में 16,167 से मामले सामने आए हैं और 15,549 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि यह आँकड़े कल के मुक़ाबले कम है।  07 अगस्त को 18,738 नए मामले सामने आए थे। वहीं संक्रमण दर की बात करें तो यह अब 6.14% हो गई है।  राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना से संक्रमित मरीज़ों संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। यहां के आंकड़े डरवाने होते जा रहे हैं और सिर्फ़ दिल्ली की बात करें तो यह संक्रमण दर 15% हो गई है। यह आंकड़ा बीते 22 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2423 नए केस दर्ज हुए हैं।  दिल्ली में अगस्त के महीने में 3771 एक्टिव कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं। जुलाई में 29 को संक्रमण दर 7.36% था जो अब 15% तक पहुंच गया है। यह 10 दिन में दुगनी हो गई है।  बीते 10 दिन में कंटेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर  228 हो गई है और 22 लोगों की जान भी चली गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक 4,41,61,899 मामले आ चुके हैं और वही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 5,26,730 हो गई है।