दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। 4 अक्टूबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस मंदिर की ख़ास बात यह है कि इसमें 16 अलग अलग देवी देवता, एक ज्ञान कक्ष और एक कम्यूनिटी हॉल है जहाँ श्रद्धालु पूजा पाठ कर सकेंगे। इस मंदिर के ट्रस्ट यानी सिंधु गुरु दरबार मंदिर को आम लोगों के लिए 5 अक्टूबर को अधिकारिक तौर पर खोल दिया जाएगा। मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान संयुक्त सरब अमीरात के बड़े अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। मंदिर समिति के सदस्य ने बताया कि मंदिर को चरणबद्ध तरीक़े से खोला जाएगा। पहले चरण में यह आम जनता के पूजा के लिए सिर्फ़ खुलेगा। इस मंदिर का दूसरा चरण मकर संक्रान्ति के दिन खोला जाएगा। इस दिन ज्ञान कक्ष और कम्यूनिटी हॉल को खोला जाएगा। इस मंदिर में पूजा पाठ के अलावे श्रद्धालु शादी, हवन और निजी कार्यक्रम भी आयोजित कर पाएँगे। कहा जा रहा है कि इस मंदिर की क्षमता 1000 से 1200 श्रधालुओं की है। उम्मीद जताई जा रही है कि हिंदू त्योहार के दौरान यहाँ इससे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आएँगे। इस मंदिर में कोविड-19 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु क्यूआर कोड लगाया गया है। hindutempledubai.com से क्यूआर कोड प्राप्त कर स्लॉट बुक किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार मंदिर सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर में दिवाली और नवरात्रि जैसे त्योहार बहुत ही बड़े पयमाने पर आयोजित किया जाएगा।
128 Views