Sanskar
Related News

गाजियाबाद में बनेगा हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क, 12 करोड़ की आएगी लागत

गाजियाबाद: उत्तरप्रदेश के लोगों को अगले वर्ष एक नयी सौग़ात मिलने जा रही है। बता दें कि गाजियाबाद में बनने जा रहा हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क ना सिर्फ़ गाजियाबाद बल्कि नोएडा और पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए एक नया पिकनिक स्पॉट होगा। इस पूरे पार्क को 12 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा जिसका काम इसी माह शुरू किया जाएगा। इसका टेंडर दिया जा चुका है। इस पार्क को 64 एकड़ की लागत से महामाया स्टेडियम के पीछे तैयार किया जाएगा।  बायोडायवर्सिटी पार्क में बटरफ़्लाई गार्डन, फव्वारे, सोलर लाइट, पाथ-वे, साइकिल ट्रैक, वॉच टावर, नर्सरी, प्ले ग्राउंड, फ़ाउंटन, गार्डन कैफ़े आदि का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ यहां एक रिसर्च सेंटर भी होगा जिससे शोध से जुड़े छात्र वनस्पति विज्ञान की जानकारी ले पाएंगे। यहां फूल, सब्ज़ी समेत 100 से अधिक तरह के पौधे लगाए जाएंगे। इस पार्क के फेज-1 का निर्माण कार्य 2023 में पूरा होगा और इस पार्क का संचालन निजी हाथों में होगा। इस पार्क में जाने के लिए टिकट लगेगा और इससे होने वाली कमाई को देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।  इस पार्क का निर्माण होने के पीछे का कारण महामाया स्टेडियम के पीछे जमे कूड़े और शहर के अलग अलग हिस्सों से आने वाले गंदे पानी जिसकी वजह से साईं उपवन और ईको पार्क को भी नुक़सान पहुंच रहा था। अधिकारियों के मुताबिक बायोडायवर्सिटी पार्क को जीटी रोड के साथ भी जोड़ा जाएगा।