Sanskar
Related News

आगरा की इमारतें तिरंगे की रोशनी से हुईं जगमग, वृंदावन के मदन मोहन मंदिर में की गई साफ़ सफ़ाई

मथुरा: आज़ादी के अमृत महोत्सव का ख़ुमार पूरे देश में सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस पर आगरा का रूप रंग अलग ही देखने को मिल रहा है।  पुरातत्व विभाग की ओर से संरक्षित इमारतें तिरंगे की रोशनी में डूब चुके हैं। इसके साथ ही पुरातत्व विभाग ने वृंदावन स्थित प्राचीन मदन मोहन मंदिर की साफ़ सफ़ाई करवाई। इस सफ़ाई में मथुरा पुरातत्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ समाज सेवी संस्था, गुरुकुल के छात्र व स्थानीय लोग भी शामिल हुए।  सफ़ाई दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले के सभी पुरातत्व के स्मारकों का समय समय सफ़ाई का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे प्राचीन धरोहरों के प्रति आकर्षण बना रहे। लोगों के द्वारा पुरातत्व विभाग के इस कार्य को सराहा गया और स्वच्छता अभियान को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। स्वच्छता अभियान 8 से लेकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा और स्मारकों की सफ़ाई की जाएगी। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि मदन मोहन मंदिर वृंदावन का सबसे पुराना मंदिर और टीले पर स्थित होने के कारण आने वाले तीर्थ यात्रियों का यह आकर्षण का केंद्र रहता है।