Sanskar
Related News

केदारनाथ मंदिर में होगा भतूज मेले का आयोजन, 11 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा का दरबार

केदारनाथ:  रक्षा बंधन के एक दिन पहले केदारनाथ धाम में आयोजित होने वाले अन्नकूट मेले की तैयारी अपने आख़िरी दौर में है।  इस दौरान मंदिर को फूलों सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए 11 क्विंटल फूलों से मंदिर को सजाया जाएगा। परंपार के मुताबिक बुधवार की रात बाबा केदारनाथ को भोग के रूप नए अनाज चढ़ाए जाएंगे और इसी के साथ भतूज अन्नकूट का उत्सव शुरू हो जाएगा। केदारनाथ धाम में सदियों से इस मेले की परम्परा चली आ रही है। मुख्य पुजारी द्वारा सबसे पहले स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और फिर उसके बाद उन अनाजों के लेप से बाबा का श्रृंगार किया जाता है। साथ ही शाम के वक़्त पूजा के बाद ज्योतिर्लिंग को पके चावल से ढक दिया जाता है और रात्रि 2 बजे से सुबह के 4 बजे तक श्रद्धालु भगवान के स्वयंभू लिंग के दर्शन करते हैं। इसके बाद इस लेप को हटाकर मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। इस दौरान मंदिर की सफ़ाई मंदिर के कर्मचारियों के द्वारा की जाती है और फिर अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना की जाती है।  इसके पीछे मान्यता है कि नए अनाज से निकलने वाले विष को भगवान शंकर खुद ग्रहण करते हैं।