Sanskar
Related News

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मसूरी में लगी चित्र प्रदर्शनी 

मसूरी: आज़ादी के अमृत महोत्सव के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है, हर शहर में कुछ न कुछ ख़ास आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत उत्तराखंड के मसूरी में चित्र प्रदर्शनी की गई है। 19 सितम्बर तक चलने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने इस कार्य को सराहा और कहा कि इस प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक दुर्लभ तस्वीरें हैं साथ ही कहा कि कमर्शियल आर्ट की भूमिका, हमारी आज़ादी के समय में भी अहम थी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया है कि 75 साल पहले आज़ादी की लड़ाई में भारत माता के स्वरूप और स्वतंत्रता सेनानियों ने किस तरह का योगदान दिया है ।   इस मौक़े पर उपस्थित लोगों ने भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सराहा और कहा कि इससे लोगों के बीच देश के प्रति सम्मान और सेवा की भावना जग रही हैं।  भारत में अगले 25 वर्षों तक अमृत महोत्सव चलेगा और जब 2047 में भारत की आज़ादी के 100 साल पूरे हो जाएँगे तब भारत का स्थान दुनिया में तरक़्क़ी में सबसे ऊंचा होगा इस प्रदर्शनी में 1947 से पहले और देश के अलग-अलग क्षेत्रों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है । साथ ही स्वतंत्रता में भारतीय कला द्वारा निभाई गई भूमिका को दर्शाया गया है।