Sanskar
Related News

बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,047 नए मामले, 54 लोगों की हुई मौत 

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,047 नए मामले सामने सामने आए हैं। इस दौरान देश में 54 लोगों की मौत भी हो गई और सबसे ज्यादा केरल राज्य में मौत के मामले सामने आए। इस दौरान 19,539 लोग कोरोना से स्वास्थ्य भी हुए हैं। पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह 4.94 पहुंच गया है और पांच फ़ीसदी के बहुत करीब है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1,382 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन नज़र बनाई हुई है और अलर्ट मोड में है। संक्रमण दर की बात करें तो 17.85 रही जो बीते जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में अब ऐक्टिव केस की संख्या 7,484 तक पहुंच गई है।  वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना धीरे धीरे पैर पसार रहा है। 24 घंटे के जारी किए गए आकड़े के मुताबिक़ 1,782 नए मामले सामने आए हैं।  इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में 1,005 मामले सामने आए थें और 4 मरीज़ों की जान चली गई थी।  रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस से पहले कोरोना की इस रफ़्तार ने लोगों एवं कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है। पर्व त्योहार होने की वजह से कारोबारियों को  बिजनेस की अच्छी  उम्मीद है और ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले ख़ुशियों में खलल डालने का काम कर सकता है।