अयोध्या: जब से रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से अयोध्या में देश-विदेश से लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए राममंदिर के तीन मार्गों को विकसित किया जाएगा। राममंदिर के तीनों मार्गों को रामपथ, जन्मभूमि पथ व भक्ति पथ के रूप में विकसित किया जाएगा। आपको बता दें कि सहादतगंज-नया घाट मार्ग को रामपथ, सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि को जन्मभूमि पथ व श्रृंगारहाट से श्रीरामजन्मभूमि को भक्ति पथ का नाम दिया गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों मार्गों के लिए करीब 120 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करा दिया जाएगा। तीनों मार्गों को काशी मॉडल पर नए सिरे से विकसित किया जाना है। तीनों मार्गों का न सिर्फ चौड़ीकरण होगा बल्कि पुनर्निर्माण भी किया जाएगा। यहां पैदल पथ, बस शेल्टर, बस स्टॉप, ई-टॉयलेट, बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी। इन मागों के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, बहुत जल्द ही ये योजना आकार लेने लगेगी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है। अब तक रनवे का 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दिसंबर तक रनवे बनने की उम्मीद है। वहीं बात फेज-2 और फेज-3 की करें तो इसके लिए भी जमीन के अधिग्रहण का लगभग पूरा हो चुका है। मिली जानकारी के 99 फीसदी अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण का भी काम जल्द ही शुरू हो सकता है।
123 Views