दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे सनातन प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि यूएई के दुबई शहर में बनाया जा रहा भव्य हिंदू मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि दशहरा त्यौहार के अवसर पर यानि आगामी 5 अक्टूबर के दिन आधिकारिक तौर पर लोगों के लिए ये मंदिर खोल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंदिर के उद्घाटन समारोह में संयुक्त अरब अमीरात सरकार के अधिकारी समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हो सकते हैं। मंदिर का उद्घाटन पूजा-पाठ के साथ पूरे विधि विधान से किया जाएगा। आपको बता दें कि ये भव्य हिंदू मंदिर दुबई शहर के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है। इस मंदिर में 16 देवी-देवताएं की तस्वीरें और मूर्तियां रखीं गई है। मंदिर में एक ज्ञान कक्ष भी बनाया गया है वहीं, दूसरी गतिविधियों के लिए एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण भी किया गया है जहां पर श्रद्धालु पूजा-पाठ कर सकेंगे। इस मंदिर मेंं लगभग 1000 से 1200 श्रद्धालु एक साथ शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि दुबई में इस भव्य मंदिर को दो चरणों में खोला जाएगा। पहले चरण में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ पूजा स्थल खोले जाने की योजना है। वहीं, दूसरे चरण में अगले साल यानी 14 जनवरी 2023 में मकर संक्रांति के दिन मंदिर के ज्ञान कक्ष और सामुदायिक सेंटर को खोला जाएगा। इसके अलावा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर में शादी समारोह, हवन और निजी कार्यक्रम आयोजित करने की भी सुविधा की गई है।
127 Views