पेरियापलायम: तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में स्थित पेरियापलायम में प्रसिद्ध भवानी अम्मन मंदिर को स्वर्ण चढ़ावा का जमा 46.31 करोड़ स्वर्ण बॉन्ड प्रमाण पत्र राज्य सरकार ने मंदिर प्रशासन को सौंपा है। दरअसल मंदिर में मिले चढ़ावे के रूप में आए 91.061 किलोग्राम सोने को पिघलाया गया जिससे 46.31 करोड़ रुपये का सोना मिला, जिसके एवज में मंदिर को स्वर्ण बॉन्ड दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में साल 2011 से 2021 तक पिछले 10 वर्षों में कुल 130.512 किलो के स्वर्ण आभूषण दान के रूप में चढ़ाये गए थे। जिसे मंदिर के अधिकारियों की मदद से सोने को केंद्र सरकार की मुंबई में सोने की रिफाइनरी में ले जाया गया। जहां इस सोने को 91.61 किलो वजन के सोने के बिस्किट में तब्दील कर दिया। सोने के बिस्किट भारतीय स्टेट बैंक में पुनरुत्थान स्वर्ण जमा योजना साल 2015 के तहत कुल मूल्य के लिए जमा किए गए थे। योजना के तहत ब्याज 2.25 प्रतिशत है। मंदिर को सालाना लगभग 1 करोड़ रुपये मिलेंगे और इस राशि को मंदिर के विकास में लगाया जाएगा।
134 Views