120 Views
मथुरा- भगवान श्रीकृष्ण की हृदय स्थली ब्रज में इस बार जन्माष्टमी पर जगह जगह बधाई बजेगी। इस बार पूरे ब्रज में जन्माष्टमी खास तरीके से मनायी जाएगी। स्थानीय कलाकारों के साथ पड़ोसी राज्यों के लगभग 450 कलाकारों द्वारा 16 जगहों पर कान्हां की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। साथ ही लोगों को ब्रज की लोक कलाओं को भी देखने का मौका मिलेगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बना मंच मुख्य होगा । यहां पर भी करीब 150-200 कलाकार प्रस्तुति देंगे। 19 अगस्त को शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए 19 जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहां के कार्यक्रम में हरियाणा का बीन राजस्थान की कच्ची घोड़ी आकर्षण का केन्द्र होगा। ब्रज के घाट और चौराहों को भी सजाया जाएगा और रात में विशेष रूप से बिजली की सजावट की जाएगी।