अयोध्या: पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लास और उत्साह अयोध्या में चरम पर है। यहां के मठ-मंदिरों में हर घर तिरंगा मुहिम का असर साफ - साफ दिख रहा है। यहां के हर मठ-मंदिर में पूरे जोश के साथ इस अभियान को चलाया जा रहा है। यहां के करीब 8 हजार मठ-मंदिरों में इसबार शान से तिरंगा फहराने की तैयारी है। 15 अगस्त के दिन राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन जैसी पौराणिक और ऐतिहासिक मन्दिरों सहित सभी प्रमुख मंदिरों पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए यहां तैयारियां अंतिम चरण में है। हालांकि इसका असर अब धीरे धीरे दिखना भी शुरु हो गया है। कई मठ मंदिरों पर तिरंगा लगा भी दिया गया है। वहीं यहां के साधू-संत-महंत अपने-अपने स्थानों पर शान से तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान मंदिरों में रह रहे करीब 15 से 20 हज़ार साधु संत मौजूद होंगे, जो आज़ादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की एक नई मिसाल होगी।अयोध्या के संत समाज ने देश के सभी मंदिरों में झंडा फहराने की अपील की है। वहीं देशभर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है, जिसका असर अब देशभर में देखने को मिल रहा है।
175 Views