रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक नया अध्याय जुड़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के दिन कुल 9635 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। जिसके बाद धाम में यात्रियों का आंकड़ा 10,080,83 पहुंच गया, जो नया रिकॉर्ड है। जबकि 2019 में पूरे यात्राकाल के दौरान1000021 श्रद्धालुओं ने ही केदारनाथ पहुंचकर दर्शन किए थे। कोराना के चलते पिछले दो साल से चारधाम यात्रा नहीं चल रही थी और 2 साल के बाद जब इस साल 6 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू हुई तो कपाट खुलने के बाद से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। यात्रा शुरू होने के सिर्फ 6 दिनों में ही धाम में दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया था। मई के 26 दिनों में ही बाबा के दर्शनों लिए चार लाख से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे। यह पहला मौका है जब जुलाई से 15 अगस्त तक डेढ़ महीने के अंदर 176483 श्रद्धालु धाम पहुंचे थे। यात्रा से हेलीकॉप्टर, घोड़ा-खच्चर, दंडी-कंडी के कारोबार को भी रफ्तार मिली। साथ ही यात्रा मार्ग और पैदल मार्ग के बाजारों और पड़ावों पर भी रोजगार को नया आयाम मिला है। हालांकि अभी कुछ और समय तक यात्रा चलेगी, ऐसे में यात्रियों की संख्या में और ज्यादा इज़ाफा होगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि इस वर्ष केदारनाथ यात्रा ने नया आयाम स्थापित किया है। वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मानसून के बाद यात्रा के फिर से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। चारधामों में तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्गों पर नौ स्थानों पर हेल्थ स्क्रीनिंग शुरू की।
446 Views