लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) धार्मिक के साथ साथ एक ऐतिहासिक प्रदेश भी है जहां दूर दराज से लोग घुमने के लिए आते हैं। चाहे बात ताजमहल की हो या फिर फतेहपुर सीकरी की,यहां एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारतें हैं और इसके चलते ही उत्तर प्रदेश हमेशा से पर्यटकों के लिए आर्कषण का केंद्र रहा है। लेकिन अब एकबार फिर से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से विकसित किया जाएगा। दरअसल यूपी सरकार (UP Government) ने काशी (Kashi), अयोध्या (Ayodhya), मथुरा (Mathura) के साथ साथ प्रदेश के अन्य ऐतिहासिक स्थलों को नए सिरे से विकसित करने का प्लान तैयार कर रही है, जिसपर करीब 341 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन जगहों पर पर्यटकों के लिए और ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करायी है। पर्यटकों को अब ना सिर्फ सनातन और बौद्ध धर्म की जानकारी मिलेगी, बल्कि यहां के वीर सपूतों की कहानी भी जानने को मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी 15 नये स्थलों को चिन्हित किया गया है। इसके लिए सरकार ने 341 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट पारित किया है। इस परियोजना में साउंड एंड लाइट शो है और साथ ही फसाड लाइटिंग से प्रदेश के 4 नये भवनों को भी जगमग करने की तैयारी है। इस प्रकार 23 नये स्थलों को रोशन करने से पर्यटकों का आकर्षण इन स्थलों पर बढेगा, इससे यूपी के पर्यटन उद्योग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, मतलब उत्तर प्रदेश की तरफ अब और ज्यादा पर्यटक आकर्षित होंगे। आपको यहां ये भी बता दें कि उत्तर प्रदेश के पांच पर्यटक स्थलों पर काम लगभग पूरा हो चुका है और पर्यटकों के लिए जल्द ही इनका लोकार्पण किया जा सकता है। साथ ही पर्यटन विभाग 5 स्थलों को 90.25 करोड़ रुपये से रोशन करने का प्लान तैयार कर चुका है। सरकार ने जिन पर्यटन स्थलों पर साउंड एंड लाइट शो का प्रस्ताव रखा है उनमें: 1. बांदा (Banda) स्थित कालिंजर का किला 2. बांदा नगर का भूरागढ किला 3. महोबा (Mahoba) नगर स्थित मदनसागर में खाखरा मठ, गोरखगिरी में गुरु गोरखनाथ जी पर आधारित प्रोजेक्शन शो, बेला ताल स्थित मस्तानी महल, चरखारी स्थित मंगलगढ किला में बुंदेलखंड के इतिहास पर आधारित लेजर शो 4. कानपुर (Kanpur) के बिठूर में ध्वनि एवं प्रकाश शो 5. आगरा फोर्ट (Agra Fort) में ध्वनि एवं प्रकाश शो का अपग्रेडेशन एवं इंस्टॉलेशन 6. लखनऊ (Lucknow) का बिजली पासी किला 7. सोनभद्र (Sonbhadra) में पर्यटन विभाग की भूमि पर 100 व्यक्तियों के बैठने के लिये एम्पीथियेटर का निर्माण तथा साउंड एंड लाइट शो शामिल हैं।
815 Views