दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी में स्थित जापानी पार्क में परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के सान्निध्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के श्रवण के लिए भारी संख्या में लोग जापानी पार्क पहुंच रहे हैं। यहां आम क्या खास क्या हर कोई बागेश्वर धाम सरकार के श्रीमुख से कथा के श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कथा के चौथे दिन गुरुवार को कथा के श्रवण के लिए श्रद्धेय नंदु भैया और बीजेपी सांसद बिजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे। दोनों ने बागेश्वर धाम सरकार को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम सरकार ने भी उन्हें पट्टिका पहना कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान व्यास पीठ मंच से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और नंदू भैया ने बागेश्वर धाम सरकार और श्रीमद्भागवत कथा के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये। लोगों ने तालियों के साथ दोनों महानुभावों का स्वागत किया। 15 अगस्त से शुरु हुई कथा में आज पूज्य बागेश्वर धाम सरकार ने भगवान विष्णु के परम भक्त ध्रुव की कथा के साथ कई प्रसंगों पर प्रकाश डाला। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के सान्निध्य में ये कथा 21 अगस्त तक चलेगी। जिसका विशेष प्रसारण आप संस्कार टीवी पर भी देख सकते हैं।
676 Views