Sanskar
Related News

इंदौर के इस्कॉन में बना 30 हज़ार वर्गफीट का पंडाल, गोपाल मंदिर को 50 हज़ार बल्बों से सजाया गया

इंदौर: पूरे देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाएगी। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्राचीन गोपाल मंदिर और बांके बिहारी मंदिर को ख़ास तरीक़े से तैयार किया गया है। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाया जा रहा है। इंदौर के प्राचीन बांके बिहारी मंदिर और गोपाल मंदिर में 18 अगस्त को मनाई गई तो वैष्णव मतानुसार यशोदा और इस्कॉन मंदिर में 19 अगस्त को मनाई जाएगी।  जन्माष्टमी के मौक़े पर गोपाल मंदिर और बांके बिहारी मंदिर को विद्युत चलित बल्बों और फूलों से सजाया गया है। गोपाल मंदिर को 50 हज़ार बल्बों से रौशन किया गया है और इसकी झांकी भी निकाली जाएगी। बात करें इस्कॉन मंदिर की तो यहां भव्य तरीक़े से तैयारी की गई है। यहां 30 हज़ार फीट का पंडाल और 40x100 का एक बड़ा मंच तैयार किया गया है। इसके अलावे प्रतिदिन शाम 7 बजे से कृष्ण लीला सम्बंधित संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, इस खेल की इनामी राशि 51 हज़ार रुपए होगी वहीं इसकी ऊंचाई 35 फीट होगी। इसका आयोजन 19 अगस्त को गोरकुंड पर होगा। आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता बीते 16 सालों से आयोजित की जा रही है। इस बार की प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी।