भारत: देश में कोरोना का क़हर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं। हालाँकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में थोड़ी गिरावट सामने आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 13 हज़ार 272 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस महामारी से 13 हज़ार 900 मरीज़ स्वास्थ्य भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि हुई है। जारी आकड़े के हिसाब से देश में अभी पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत है। कल के मुक़ाबले यह बहुत ही मामूली गिरावट है। बता दें की बीते दिन कोरोना के 15 हज़ार मरीज़ सामने आए थे जो आज घटकर 13 हज़ार पर आ गया। नए मामले आने के बाद देश में अभी एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 01 हज़ार 166 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचारधीन मरीज़ों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है। कोरोना से स्वास्थ्य होने वाले मरीज़ों की संख्या 4,36,99,435 हो गई है जबकि देश में मृत्यु दर अब 1.19 प्रतिशत रह गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 30 मरीज़ों ने अपनी जान गंवाई है जिसमें महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से पाँच पाँच लोगों की मौत हुई है। देश में 200 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी का टिकाकरण लग चुका है। बीते दिन के आए आकड़े के बाद टिकाकरण अभियान के तहत अब 209.40 करोड़ लोगों को खुराक दी जा चुकी है। एक तरफ़ देश में जहाँ कोरोना के मामलों में गिरावट आई है वहीं देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना पैर पसार रहा है। बीते कुछ दिनों से मुंबई में लगातार एक हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण इस बार फेफड़ों पर असर कर रहा है और ज़्यादातर वरिष्ठ नागरिकों के फेफड़े को ही दिक़्क़त कर रहा है। यह समस्या उनलोगों में भी देखने को मिल रहीं जिन्होंने ने वैक्सीन की डोज भी ले रखी है। इस समस्या की वजह से कुछ मरीज़ों को ऑक्सिजन की भी जरूरत पड़ गई, हालाँकि इस वजह से मौत के आकड़ों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।
112 Views