कटरा : बीते शुक्रवार और शनिवार को हुई भारी बारिश के वजह से हुए माता वैष्णो देवी धाम में हिमकोटि मार्ग को बंद कर दिया गया था। दो दिन हुए बारिश की वजह से रात में यात्रा भी बंद कर दी गई थी हालाँकि रविवार को मौसम साफ होने के बाद वैष्णो देवी के भवन के सभी मार्ग भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। सुबह में बैटरी कार सेवा के लिए हिमकोटि मार्ग को खोला गया था इसके बाद पत्थरों को रोड पर से हटाया गया जिसके बाद भक्तों के आने जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसके बाद तुरंत ही हेलिकॉप्टर सेवाएँ भी बहाल कर दी गई हालाँकि पहाड़ों पर धुँध छा जाने के बाद से दोपहर को उड़ानें बंद की कर दी गई। रविवार को मौसम साफ़ होने बाद कुछ सेवाएँ शुरू की गई हालाँकि पैदल यात्रा पुराने एवं पारंपरिक मार्ग पर चलती रही और भक्तों में उत्साह दुबारा देखने को मिला। पत्थरों को हिमकोटि मार्ग से साफ़ करने बाद इस मार्ग पर भी पैदल श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही शुरू हो गई। सुबह के वक़्त कुछ देर तक सांझीछत से हेलिकॉप्टर ने कुछ उड़ाने भारी लेकिन इसके तुरंत बाद त्रिकुटा पर्वत पर धुँध छा जाने की वजह से इनकी उड़ान पर रोक लगा दी गई। इसके बाद कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी हुई हालाँकि बाद में उन्होंने जय माता दी का जयघोष करते हुए पैदल या घोड़ों से भवन की ओर प्रस्थान किया। इन सब पर वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी तक जाने वाली रोपवे सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा और यह सेवा दिनभर चलती रही।
121 Views