तिरुवनंतपुरम: केरल राज्य परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के द्वारा शुरू किए गए टूर पेकैज आम आदमी और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लाया गया है। हालिया दिनों में केरल का परिवहन निगम आर्थिक संकट से गुजर रहा है और ऐसे में कम लागत का टूर पेकैज निश्चित ही पर्यटकों को लुभाएगा। इस पेकैज में दर्शकों को लुभाने के लिए महाकाव्य महाभारत पर ध्यान केंद्रित किया गया है और पर्यटकों को महाभारत से जुड़े मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। पर्यटकों को कम लागत में पंच पांडव मंदिरों में घूमने का मौक़ा दिया गया है। “महाभारत के इतिहास के माध्यम से तीर्थाटन" नाम से यह टूर शुरू किया गया है जिसको विभिन्न मंदिर के प्रबंधक और पल्लियोडा सेवा समिति ने मिलकर आयोजित किया है। बता दें की केएसआरटीसी के द्वारा इस पेकैज की घोषणा के बाद कुछ लोगों ने बुकिंग भी कराई है। इसके साथ परिवहन निगम ने इच्छुक लोगों को अपने डिपो से यात्रा के पहले बुकिंग करने का आमंत्रण दिया है। कथा के अनुसार केरल राज्य में ऐसे पांच मंदिर है जिनका निर्माण पांच पांडवों ने करवाया था। केरल के त्रिचिट्टट्ट में महा विष्णु मंदिर, पुलियर महा विष्णु मंदिर, अरनमूला पार्थसारथी मंदिर, तिरुवनवनंदूर महाविष्णु मंदिर और त्रिकोदिथनम महाविष्णु मंदिर का निर्माण क्रमशः युद्धिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल एवं सहदेव ने किया था। इन मंदिरों को पंच वैष्णव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ये पांचों मंदिर पंबा नदी के तट पर पूर्ववर्ती मध्य त्रावणकोर के चेंगन्नून और चंगानस्सरे में स्थापित हैं।
120 Views