Sanskar
Related News

IRCTC का बड़ा कदम, रद्द हुई रामायण सर्किट घुमाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

IRCTC: भगवान श्रीराम से सम्बंधित धार्मिक स्थलों का सैर कराने के लिए IRCTC यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा शुरू की गई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि यह ट्रेन 24 अगस्त से यात्रा शुरू करने वाली थी। तो अगर आपने ख़ुद के लिए या अपने परिवार वालों के लिए यह ट्रेन बुक करवाई थी तो आपको यह जान कर निराशा होगी कि इसे कैन्सल कर दिया गया है । यह स्पेशल ट्रेन भगवान श्रीराम के भक्तों को पूरी रामायण सर्किट घूमाने के लिए शुरू की गई थी।  IRCTC के द्वारा 20 दिन और 19 रात के लिए यह स्पेशल टूर पैकेज शुरू किया गया था जिसमें प्रति व्यक्ति किराया 73,500 रुपए तय किया गया था। इस ट्रेन को चलने के पीछे का मकसद था पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल देखो अपना देश के अनुरूप घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए था।  राम भक्तों के लेकर जाने वाली इस ट्रेन को कैन्सल करने की वजह IRCTC के द्वारा बताया जा रहा है कि गाड़ी में यात्रियों की कमी है। रामायण सर्किट को घूमाने के लिए यह दूसरी स्पेशल ट्रेन थी जो दिल्ली से शुरू होने वाली थी। इससे पहले भी IRCTC के द्वारा श्री रामायण यात्रा का आयोजन किया जा चुका है।  इस 20 दिन और 19 रात के सफर में यह ट्रेन भगवान श्रीराम से जुड़े कई जगहों पर सैर करती जिसकी शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग से होती। इस स्पेशल पैकेज में 10 से अधिक शहरों का भ्रमण कराया जाता और इसके अंदर खाने पीने और रहने का भी लुफ्त उठाया जा सकता था। यह ट्रेन भारत के अलावे नेपाल देश भी जाती। इस ट्रेन के द्वारा भक्तों को जनकपुर, बक्सर (रामरेखा घाट), अयोध्या (राम जन्म भूमि), नंदीग्राम, वाराणसी, सीतामढ़ी (सीता माता मंदिर), प्रयागराज स्थित गंगा यमुना संगम, हम्पी, रामेश्वरम, काँचीपुरम, भद्रचलम आदि शहरों का भ्रमण कराती। साथ ही इस पैकेज के साथ यात्रियों को भोजन के अलावे, एसी बस का इंतेजाम किया गया था जिससे पर्यटक विभिन्न स्थलों का भ्रमण करते, एसी होटल में आराम करने का इंतेजाम और साथ ही गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही थी।