इंदौर: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की तैयारी होनी शुरू हो गई है जिसको ले कर भगवान गणेश के मंदिरों में तरह तरह के इंतेजमात किए जाने लगे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित खजराना गणेश मंदिर में भी विशेष इंतेजाम किए जा रहे हैं। गणेशोत्सव के पहले दिन गणेश जी को भोग के रूप में सवा लाख मोदक अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही गणेश जी के शृंगार का भी ख़ास आयोजन किया जाएगा। भगवान गणेश को सोने के आभूषणों से शृंगार किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर की ओर से दो झाँकियों का परदर्शन किया जाएगा। निकलने वाली झाँकी इस बार भगवान गणेश, महाकाल और हरसिद्धि माता पर आधारित होगी। इस पूरे गणेश उत्सव के दौरान रोज़ाना गणेश जी की कथा, भजन और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में हुई बैठक में होने वाले गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्थी और नवदुर्गा उत्सव के कार्यक्रम को तय किया गया। इस पूरी बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष, नगर निगम आयुक्त, मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे और इन सब ने ही होने वाले कार्यक्रम को तय किया। 31 से 9 सितंबर तक होने वाले गणेशोत्सव को लेकर कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्दश दिए गए हैं और इसके साथ उन्होंने बताया कि इस उत्सव के अवसर पर कथा स्थानीय कलाकारों द्वारा ही होगी। इस पूरे गणेशोत्सव पर यातायात, पार्किंग, गार्ड की व्यवस्था, सफाई, प्रसाद के निर्माण एवं वितरण समिति का जाथन, ध्वजा पूजन के लिए समय निर्धारण, आदि कार्यों का दायित्व समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को सौंपे गए हैं। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कलेक्टर और निगम आयुक्त के द्वारा गणेश जी के दर्शन के बाद ध्वजा पूजन किया जाएगा।
116 Views