Sanskar
Related News

हरियाणा में एशिया का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल, 6000 करोड़ की लगात से बनी

फरीदाबाद: हरियाणा के फ़रीदाबाद में एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल का आज उद्घाटन किया गया। इस अस्पताल को अमृत अस्पताल के नाम से जाना जाएगा। इस अस्पताल के निर्माण में लगभग छः हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं यह 133 एकड़ के क्षेत्रफल में बना है। इस पूरे अस्पताल का कैम्पस लगभग एक करोड़ वर्ग फुट में है। केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अनुसार अमृत अस्पताल में 2600 बेड है और यह अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है। इस अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा किया जाएगा। इस अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया और उन्होंने कहा कि यह अस्पताल गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों की सेवा, सुलभ और प्रभावी इलाज का माध्यम बनेगा।  अस्पताल की ख़ासियत यह है कि कैम्पस में प्रवेश करने पर नमः शिवाय के साथ स्वागत होगा साथ इस अस्पताल में फोरस्टार का होटेल भी होगा। इस अस्पताल में कई तरह की सुविधाएँ होंगी जैसे पढ़ने के लिए मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज जो मेडिकल के छात्रों को मदद करेगा। साथ ही इसमें रिहैबिलिटेशन सेंटर भी होगा और मरीज़ों की सुविधा के लिए और आपातकाल में लाने ले जाने के लिए हेलीपैड भी होगा।  इस अमृता अस्पताल का निर्माण मरीज़ों के साथ साथ उनके परिजनों को ध्यान में भी रख कर बनाया गया है। यहाँ मरीज़ के साथ आने वाले परिवार के सदस्य के लिए 498 कमरे का एक गेस्ट हाउस भी है। बनाए गए इस हॉस्पिटल के पहले चरण में 550 बेड है जो अगले 18 महीने में 750 बेड हो जाएँगे और 2027-29 तक इस अस्पताल में पूरे 2600 बेड बनाने का टारगटे रखा गया है। इस हॉस्पिटल में 12 हज़ार से अधिक कर्मचारी और 700 से अधिक डॉक्टर काम करेंगे इसके साथ यहाँ 64 ऑपरेशन थीएटर और 543 ICU के लिए बेड होंगे।