गया: बिहार के गया जिले में पितृपक्ष मेले की तैयारियाँ शुरू हो चुकी है। बीते दो साल से कोरोना महामारी की वजह से पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। नौ सितंबर से 25 सितंबर तक चलन वाले इस मेले को लेकर बिहार का प्रशासन मुस्तैद है। रेलवे के द्वारा भी तैयरियाँ ज़ोर शोर से की जा रही है। बता दें कि गया जंक्शन के रेलवे रिटायरिंग रूम के सभी बेड पितृपक्ष को लेकर बुक हो चुके हैं। यह सारे बेड ऑनलाइन ही बुक करवाए गए हैं। सात कमरों के रिटायरिंग रूम में कुल 10 एसी और 10 नन एसी रूम है। गया जंक्शन को इस बार ख़ास तरीक़े से तैयार किया जा रहा है और यहाँ सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है जिससे आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। गया जंक्शन के अंदर और बाहर, यात्रियों की सुविधा के लिए 40 टायलेट के इंतेजाम किए गए हैं। नौ सितम्बर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले को लेकर गया शहर के सभी होटल और गेस्ट हाउस बुक हो गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस बार प्रतिदिन लगभग 30 से 35 हज़ार यात्री गया जंक्शन पर आएँगे। आने वालों में ज़्यादातर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से लोग आते हैं। पितृपक्ष मेले में लोग भारत के बाहर से भी आते हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा की इस बार रेलवे, मेला के दौरान गया से यात्रा करने वाले यात्रियों से सरचार्ज लेगा हालाँकि इस बात की अभी कोई जानकरी नहीं की राशि कितनी होगी।
117 Views