उज्जैन: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक होने जा रही। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर की सुरक्षा को लेकर डीएम काफ़ी मुस्तैद दिख रहे हैं। डीएम ने अधिकारियों को फेज-1 का काम ख़त्म करने का समय 15 सितंबर दिया है। हाईटेक सुरक्षा के अंतर्गरत मंदिर परिसर में नए सीसीटीवी कैमरे, बैग स्कैनर और हेड काउंटिंग मशीन लगाई जाएगी। वहीं इस योजना के अंतर्गरत कैम्पस में नया कॉरिडोर, फेसिलिटी सेन्टर-1 और 2 व मंदिर के अंदरूनी हिस्से में सिक्योरिटी को अपडेट करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में अब तक 180 बुलेट कैमरे कॉरिडोर में लगाए जा चुके हैं। इसके अलावे चारधाम पार्किंग और त्रिवेणी संग्रहालय में भी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया है और साथ ही साथ शहर के बेगम बाग तिराहा, हरिफाटक पुलिया, गुदरी में भी कैमरा लगाया जाएगा। शहर व मंदिर सौंदर्यीकरण के तहत नागपंचमी, शिवरात्रि समेत अन्य पर पर अस्थाई तौर पर सुरक्षा स्थानों पर परमानेंट कैमरा लगाए जाने की बात कही गई। मृदा फेज-1 योजना के तहत लैंड स्केपिंग, पौधारोपण और फ़व्वारे लागाए जाने वाले है। इसके अलावे डीएम के द्वारा पार्किंग कार्य को जल्द ही ख़त्म करने का निर्देश भी दिया गया है। डीएम के मुताबिक़ आने वाले श्र्द्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसके लिए त्रिवेणी वाहन पार्किंग की क्षमता बढ़ाकर 1 हज़ार करने की योजना बनाई गई है जिसके लिए कार्य के बीच में आने वाले 275 मकानों को एक्वायर किया जाएगा। वहीं रंग- रोगन व सीवरेज कार्यों में भी तेजी लाने के लिए कहा गया है।
167 Views