केदारनाथ: रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम की तीसरे चरण की होनी वाली यात्रा की तैयरियाँ शुरू कर दी गई है। पहले और दूसरे चरण की यात्रा ख़त्म होने के बाद इसकी तैयारी शुरू की गई है। भारी बरसात होने के बाद भी श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ था और उम्मीद की जा रही है कि बरसात खत्म होने के बाद तीसरे चरण में भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को आएँगे। दो चरणों की यात्रा विधिवत सम्पन्न होने के बाद बताया जा रहा कि केदारनाथ में लगभग दस लाख श्रधालु दर्शन को पहुंचे थे जो की एक रिकार्ड है। प्रशासन तीसरे चरण की तैयारी में जुटा हुआ है और पूरे जोर शोर के साथ यात्रा से जुड़ी तमाम चीज़ों की तैयारी करी जा रही है जिससे आने वाले भक्तों को किसी परेशानी का सामना ना आकरना पड़े। एक आँकड़े के मुतबिक बाबा केदारनाथ के मई में पट खुलने के बाद जून तक पहले चरण में लगभग नौ लाख श्रधालु केदारनाथ धाम पहुंचे थे, जबकि मानसून होने के बावजूद भी दूसरे चरण की यात्रा में श्रद्धालु जुलाई और अगस्त के महीने में अब तक एक लाख पहुँच चुके हैं। कुल चार महीने में यात्रियों का यह आँकड़ा एक रिकार्ड है जब की पट बंद होने में अभी दो महीने का वक़्त बाक़ी है और उम्मीद की जा रही है की श्रद्धालुओं की संख्या में तीसरे चरण में बहुत इज़ाफ़ा होगा। भैया दूज के अवसर यानी 26 अक्टूबर को केदारनाथ धाम का इस साल के लिए पट बंद हो जाएगा। प्रशासन द्वारा बड़ी ही मुस्तैदी के साथ सारी तैयरियों का जायज़ा लिया जा रहा है। रुद्रप्रयाग के ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बारिश का मौसम होते हुए भी श्रधालु अभी आ रहें हैं, इस दौरान कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने बताया कि तीसरे चरण के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले घोड़े खच्चरों का जायज़ा लिया जाएगा जिसमें उनके चारा, पानी का ध्यान रखा जाएगा इसके अलावे बरसात की वजह जो चीज़ें ख़राब हुईं हैं उनकी मरम्मत भी करी जाएगी।
110 Views