काशी: उत्तरप्रदेश के काशी में स्थित विश्वनाथ धाम में बुज़ुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम का निर्माण कराया गया। बेसहार और लाचार बुज़ुर्गों के लिए बनाए गए इस आश्रम को ख़ास सुविधाओं से लैस किया गया है। यहाँ दी जाने वाली सुविधाओं के लिए कई लोगों का स्टाफ रखा गया है। दी गई जानकारी के मुतबिक वृद्धश्रम में रहने वाले बुज़ुर्गों से में मिलने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। इस समय के दौरान ही कोई रिश्तेदार या जानने वाला उनसे मिल सकता है। जो बुज़ुर्ग इस आश्रम में रह रहें है वो उत्तरप्रदेश के सीएम की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। इसके अलावे जिन लोगों ने भी इस आश्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी वे इसकी जमकर तारीफ़ कर रहें है। इस दौरान वह रहने वाले बुज़ुर्गों का कहना है की घर में कोई ना होते भी यहाँ आ कर वे बहुत ख़ुश हैं। यहाँ रहने वाले एक और बुज़ुर्ग ने कहा की वे पहली बार इस जगह पर आए हैं और यहाँ की शांति और वातावरण देख गदगद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि “हमारी आध्यात्मिक प्रकृति है जो धर्म से होती है, निश्चित है कि यहाँ रहकर उसमें प्रगति होगी” यहाँ रहने वाले केयरटेकर ने बताया कि बुज़ुर्गों की सुविधा के लिए सभी तरह की व्यवस्थाओं का इंतज़ाम किया हुआ है। बाहर से आने वाले रिश्तेदार या जानकार के लिए भी बैठने और आराम से बातचीत करने के लिए सारे इंतेजाम किए हुए है। बुज़ुर्गों के भजन कीर्तन के लिए यहाँ टीवी भी उपलब्ध कराई गई है जिससे वे चाहे तो एक्सरसाइज देख भी सकते हैं और कर भी सकते हैं। टीवी की सुविधा होने से उनके मनोरंजन का भी काम हो जाएगा। इसके अलावे फ्रिज और खाना खाने के लिए डाइनिंग हॉल तक भी बनवाई हुई है। बुज़ुर्ग चाहे तो फ्रिज में कुछ खाने के समान को रख सकते है और बड़े ही आराम से बैठ कर डाइनिंग हॉल में खाना का आनंद ले सकते हैं। खाना बनाने के लिए भी अलग से लोग का इंतेजाम किया हुआ है। खाना बनाने के कार्य के लिए दो महिला स्टाफ भी मौजूद होंगी।
160 Views