वाराणसी: काशी विश्वनाथ में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। बीते दिन में देखा गया है कि काशी में आने वाले भक्तों एवं यात्रियों संख्या पूरे भारत में सबसे ज्यादा रही। एक आँकड़े के अनुसार काशी में सावन के महीने में लगभग 1.5 करोड़ लोग पहुंचे थे। ऐसे में पर्यटकों की ऐसी भीड़ देख वाराणसी जंक्शन को भी बहुत सारी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा ताकि आने जाने वाले यात्रियों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। वाराणसी जंक्शन पर 10 मंज़िल ट्विन टावर बनाया जाएगा जसिके अंदर खाने पीने की सुविधा, मनोरंजन की सुविधा, आराम करने की सुविधा के साथ तमाम तरह की सुविधाएँ होंगी। इस टावर को स्टेशन के आगे और पीछे के द्वार पर बनाया जाएगा। इन टावर को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा जिससे मुख्य द्वार और दूसरे प्रवेश द्वार तक को जोड़ा जाएगा। इन द्वार को ऐसे जोड़ा जाएगा जिससे इस स्टेशन के अंदर आने वाले सभी नौ प्लेटफार्म को 120 वर्ग मीटर चौड़े एलिवटेड कानकोर्स से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्रालय के निर्देश पर ही वाराणसी कैंट को सुविधाजनक करने का प्लान बना। इस पूरे प्लान की ज़िम्मेदारी रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथारिटी (आरएलडीए) को दी गई है। इस परियोजना के तहत उतर रेलवे के इस प्रसिद्ध स्टेशन को वाराणसी के सिटी सेंटर के रूप में बनाए जाने का प्लान है। बनाए जा रहे एलिवटेड कानकोर्स में फ़ूड कोर्ट, लाइब्रेरी, शॉपिंग करने के लिए दुकान और यात्रियों के लिए मल्टीप्लेक्स भी बनाए जाने वाले हैं। इस स्टेशन पर तमाम पर्यटक स्थलों की झलक भी दिखाई जाएगी जिसमें काशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ आदि होंगे। इस जंक्शन किए जा रहे इस निर्माण का मास्टर प्लान आरएलडीए की ओर से बनाया जा रहा है। जंक्शन के पिछले हिस्से में द्वितीय प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। इस छोर पर भी स्टेशन को भव्यता दी जाएगी। इस निर्माण में इस्तेमाल किए वाले ज़मीन को छावनी से ली गई है और करीब 14 हज़ार वर्ग में यह सारी सुविधाएँ विकसित होंगी।
253 Views