मुंबई: महाराष्ट्र में इन दिनों गणेश उत्सव की तैयारियां करीब-करीब अंतिम चरण में है। हर कोई बप्पा को अपने घर में विराजमान करने के लिए उत्साहित नजर आ रहा है तो वहीं अलग अलग सामूहिक गणेश पूजा मंडल भी गणेशोत्सव की तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगा हुआ है। पूरे महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है और यह महाराष्ट्र के सबसे बड़े त्योहार के रुप में जाना जाता है। महाराष्ट्र में लोग बाप्पा को फूलों से सजाकर और ढोल नगाड़ो की धुन में नाच गा कर अपने घर लाते हैं, उनका स्वागत करते हैं और पूरे दस दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना करते हैं। महाराष्ट्र के तो हर गली मोहल्ले में सार्वजनिक गणेश उत्सव के पंडाल भी लगाए जाते हैं। इस बार तो महाराष्ट्र में बाप्पा के उत्सव पर अलग ही रौनक देखने को मिलने वाली है, क्योंकि कोरोना के कारण पिछले दो साल से सार्वजनिक तौर पर गणेश महोत्सव मनाने को लेकर कई तरह की पाबंदियां थीं। बात मुंबई की करें तो शहर के पंडालों की तो पंडालों की सजावट देखते ही बनती है और यही कारण है कि मुंबई के कई मशहूर पंडालों पर करोड़ो रुपये खर्च भी किया जाता है। इसबार इन पंडालों का बीमा कराया जाता है। इस बार पंडाल, मूर्ति, आभूषण, स्वयंसेवकों, श्रमिकों, फलों, सब्जियों और किराने सामान तथा फर्नीचर के लिए बीमा कवर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इसबार अलग अलग गणेश मंडलों ने करीब 316 करोड़ रुपये का बीमा कराया है। आपको बता दें कि इस साल 31 अगस्त से गणेश उत्सव शुरु है और 29 अगस्त को करीब करीब हर पंडाल में बाप्पा की विराट मूर्ति का दर्शन समारोह में पहले रूप का अनावरण किया जाएगा।
170 Views