Sanskar
Related News

पद्मनाभस्वामी मंदिर का क्या है रहस्य? आखिर कब खुलेगा इस मंदिर का 7वां दरवाजा

तिरुवनंतपुरम: भारत जितना बड़ा है उतना ही गहरा इसका रहस्य है। इस देश के बारे में जितना जानने की कोशिश की जाती है हर बार यह देश हमें अपने रहस्यों से आश्चर्यचकित कर देता है। कई धार्मिक स्थान ऐसे हैं जिनके बारे में पूरी जानकारी अबतक हासिल नहीं की गई है और उन धार्मिक जगहों या मंदिरों के बारे में रीसर्च लगातार की जा रही है। ऐसे में ही दक्षिण भारत के तिरुवनंतपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर है। यह मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार है। रहस्यमयी चीज़ों में एक इस मंदिर का सातवां दरवाजा है जिसको लेकर अनेक तरह की बातें की जाती है। यह मंदिर हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है अपने एक गेट की वजह से। इस मंदिर में स्थित एक दरवाजा है जो आज तक कभी खुला ही नहीं है और माना जाता है कि  अगर यह दरवाजा खुल जाए तो इसके अंदर से इतने आभूषण निकलेंगे की भारत एशिया ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे अमीर देश बन सकता है।   इस मंदिर से सम्बंधित बहुत ही रोचक कथा मशहूर है। कहा जाता है कि त्रावणाकोर के राजाओं द्वारा निर्मित यह भगवान विष्णु का मंदिर है। इस मंदिर को 6वीं सदी में बनवाया गया था जिसका ज़िक्र 9वीं सदी के ग्रंथों में मिलता है। माना जाता है त्रावणाकोर के राजाओं ने अपना सारा खजाना इस मंदिर में ही छुपा रखा है। इस मंदिर की देखरेख राजघराना के लोगों के द्वारा ही किया जाता है। इस मंदिर में कुल सात तहखाने हैं जिसमें से छः तहखाने को समय समय पर खोला जा चुका है। खोले गए छः तहखाने में भारी मात्रा में कीमती समान मिला था। इस मंदिर का 7वां तहखना अभी भी खोला जाना बाकी।  कहते है पद्मनाभस्वामी मंदिर के इस दरवाज़े की रक्षा सांप करते हैं और उनकी वजह से यह दरवाजा किसी से खुल नहीं पता या यूँ कहे कि ये सांप किसी को दरवाज़े खोलने ही नहीं देते हैं। माना जाता है कि  एक बार इस मंदिर के 7वे तहखाने को खोलने की कोशिश करी गई थी परंतु जिनके द्वारा खोला जा रहा था उनकी सांप काटने की वजह से मौत हो गई।  इस दरवाज़े की बात करें तो यह स्टील का बना हुआ है जिसमें कोई ताला नहीं लगा हुआ है। इस दरवाज़े पर दो सांप की आकृति बनी हुई है और कहा जाता है कि  यह दरवाज़ा नाग से जुड़े मंत्रो से ही खुलेगा।  बताया जाता है कि  इस मंदिर के दरवाज़े को कोई आम इंसान नहीं खोल सकता। इसको खोलने के लिए किसी सिद्ध व्यक्ति की ज़रूरत है पर आज तक ऐसा कोई व्यक्ति मिला ही नहीं।लोगों के द्वारा इस तहखाने को शापित तहखना भी कहते हैं। इससे पहले जब 6 दरवाज़े खोले गए थे तब भारी मात्रा में सोने, हीरे और अन्य आभूषण मिले थे। एक रिपोर्ट के अनुसार खोले गए 6 तहखाने से अब तक 1,32,000 करोड़ रुपए की सम्पत्ति पाई गई थी और इसी बात पर अंदाज़ा लगाया जाता है कि  अगर आख़िरी तहखना खुला तो बहुत ज्यादा हीरे सोने और अन्य जेवरात मिलेंगे जिससे भारत एक बार फिर दुनिया का सबसे अमीर देश बन जाएगा और उम्मीद की जाती है कि मिलने वाले आभूषण का आज के समय में नेट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा होगा।