अहमदाबाद: अहमदाबाद में साबरमती नदी पर नगर निगम द्वारा पैदल यात्रियों के लिए लिए बनाया जा रहा ब्रिज आज उद्घाटन के लिए तैयार है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा। इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के ऊपर रखा गया है। प्रधानमंत्री खादी उत्सव में शाम के वक़्त एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे और इसी दौरान वे इस ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे। बात करें इस ब्रिज की तो यह साबरमती रिवरफ्रंट पर बनाया गया है। अटल पुल के आकर की बात करें तो यह 300 मीटर लम्बा और 14 मीटर चौड़ा है। इस पुल के माध्यम से लोग अब पैदल ही रिवर के दोनों तरफ़ जाकर आनंद ले सकते हैं और यह आम लोगों के लिए आज यानी शनिवार से ही खोल दिया जाएगा। अटल पुल बन जाने की वजह से पश्चिम छोर पर फूलों के बाग और पूर्व छोर पर बनाया जा रहा कला और संस्कृति केंद्र एक दूसरे से जुड़ जाएँगे। इस पुल के ऊपर पैदल यात्रियों के अलावे साइकल यात्रियों को भी नदी पार करने की अनुमति होगी। साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच लगभग 74 करोड़ 29 लाख रुपए के ख़र्च से बना यह ब्रिज अब पूरी तरीक़े से तैयार है। इसके बन जाने से पैदल यात्रियों को काफ़ी सुविधा होगी। इसके बन जाने से लोगों को काफ़ी मदद मिलेगी और इसके माध्यम से ट्रैफ़िक से बचते हुए साबरमती नदी और यहाँ बने साबरमती रिवरफ्रंट का आनंद ले पाएँगे। इस ब्रिज का निर्माण बहुत ही अद्भुत है, और इसको इस तरीक़े से बनाया गया है कि पुल के ऊपर और नीचे दोनों ही रास्ते से साबरमती रिवरफ्रंट पर घूमने वाले से सम्पर्क कर सकते है। इस पुल को बनाने में 2600 मीट्रिक टन पाइप का इस्तेमाल किया गया है और यह पाइप स्टील का है। अनोखे ढंग से बनाए गए ब्रिज के फर्श को लकड़ी और ग्रनाइट के मदद से बनाया गया है। इसके अलावे ब्रिज की रेलिंग को काँच और LED लाइट्स इस ब्रिज की ख़ूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं।
111 Views