बोकारो: झारखंड में स्थित बोकारो रेलवे स्टेशन को ख़ूबसूरत बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए यहाँ बने रेस्ट रूम और डॉरमेट्री को वतनुकूलित बनाया जाएगा जिससे यहाँ आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। दक्षिण पूर्व रेलवे बोकारो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यह रेलवे स्टेशन सफ़ाई के मामले में सबसे ऊपर है और यहाँ जो छोटी बड़ी ख़ामियाँ है उनका निवारण करना इसंकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावे यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, पंखे और मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट आदि की सुविधा बढ़ाने के लिए पहल की जा रही है। इसके अलावे स्टेशन परिसर को भी ख़ूबसूरत बनाने की बात चल रही है इसके तहत माराफारी उद्यान का भी विकास किया जाएगा। इन सारे बदलाव से इस स्टेशन के ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाएँगे। बोकारो रेलवे स्टेशन पर योग और म्यूज़िक के प्रैक्टिस के लिए ख़ास इंतेजाम करवाए जाएँगे। फ़िलहाल अभी इस इंस्टिट्यूट में पेंटिंग की कक्षाएँ चलाई जा रही है लेकिन अब वह महिलाओं के द्वारा योगाभ्यास भी दोबारा शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते 2 साल में कोरोना महामारी की वजह से सबकुछ बंद हो गया था परंतु अब सारी सुविधाएँ धीरे धीरे शुरू की जा रहीं है। इन सब के अलावे बोकारो स्थित सेरसा में खेल को बढ़ावा देने की भी योजना बनाई जा रही है इसके अंदर ग्राउंड को बेहतर बनाने के लिए मंडल के अधिकारियों की लगातार बातचीत चल रही है और बताया जा रहा कि वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि जैसे खेलों का आयोजन भी किया जाएगा।
121 Views