प्रयागराज: 2025 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले को इसबार भव्य और अद्भुत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अभी से अपनी तैयरीयों को लेकर समीक्षा करनी शुरू कर दी है। यूपी सरकार के द्वारा तैयरियाँ ऐसी की जा रही है जिसको देख पूरी दुनिया हैरान हो जाएगी। प्रशासन का कहना है कि पूरी दुनिया ने इससे पहले कभी कुम्भ का आयोजन इतने भव्य तरीक़े से नहीं देखा होगा जितना इस बार इसको किया जाएगा। कुंभ को लेकर इसबार प्रयागराज में भी काशी के तर्ज़ पर क्रूज़ चलाई जाएँगी और इसके अलावे हेलीपोर्ट की सुविधा भी दी जाएगी। यह हेलीपोर्ट संगम पर ही बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अंग्रेज़ों के समय का कर्जन ब्रिज को इस बार पर्यटन के नज़रिए से विकसित किया जाएगा और इस ब्रिज से गंगा की ख़ूबसूरती का दीदार पर्यटकों द्वारा किया जाएगा। कुम्भ मेले की तैयारी किसी प्रकार से अधूरी ना रह जाए इसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। कुम्भ मेले के दौरान आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गंगा एक्सप्रेस वे, दिल्ली और आसपास इलाक़ों को संगम नगरी पहुँचने को लेकर ख़ास इंतेजाम किए जाएँगे। अंग्रेज के जमाने वाला कर्जन ब्रिज को पूरी तरह से धरोहर के रूप में ले लिया गया है और रेलवे के द्वारा इस ब्रिज को उपयोग ना करने के लायक घोषित कर दिया गया है। पर्यटन को धायन में रखते हुए इस ब्रिज को विकसित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस ब्रिज को सेल्फ़ी प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके अलावे गंगा गैलरी और संग्रहालय भी बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री के द्वारा बताया गया कि सरकार प्रदेश से प्रदूषण को काम करने के लिए प्रयास कर रही है और इसको लेकर आने वाले सालों में पुराने वाहनों हो रोड पर से हटा भी दिया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा ये भी बताया गया सरकार ई-बस और सीएनजी बस पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि इन गाड़ियों के इस्तेमाल से प्रदूषण नहीं होता और ऐसे में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कुम्भ और उसके बाद किसी प्रकार की परेशानी ना हो और वे साफ हवा में साँस ले सकें।
134 Views