मथुरा: आगरा के बरसाना में राधारानी के जन्मोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें की इस बार 4 सितम्बर को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा विशेष इंतेजाम किए जा रहे हैं। राधारानी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की सम्भावना है। प्रशासन के द्वारा बांके बिहारी मंदिर में हुए घटना से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए जा रहे हैं। इस बार राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन कराने की योजना बनाई जा रही है। राधारानी के जन्मोत्सव पर इस लाइव दर्शन के सहमति मंदिर रिसीवर और सेवायतों के द्वारा दे दी गई है। श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु तीन से चार जगहों पर एलईडी लगाए जाएँगे जिसके माध्यम से भक्तगण राधारानी के दर्शन कर पाएँगे।
चार सितम्बर को आयोजित होने वाले जन्मोसत्सव में देश विदेश से श्रद्धालु बरसाना आएँगे। सुबह चार बजे से इस जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राधाष्टमी पर श्री राधारानी भक्त मंडल राया के तत्वावधान में मांट खादर स्थित मान सरोवर राधारानी मंदिर में चार सितंबर को फूलबंगला सजाया जाएगा। इस दौरान सुबह के समय राधारानी का अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ आकर्षक श्रृंगार, फूलबंगला, भजन और बाल भोग का भी आयोजन किया जाएगा जिसका आनंद भक्त सीधे एलईडी के द्वारा लाइव ले सकेंगे। इन सब के बाद भक्तों के लिए दोपहर में भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। लोगों से आग्रह की गई है इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आए और आयोजन को भव्य बनाए।