भगवान गणेश को मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला देवता माना जाता है... हिंदू धर्म में गणपति सभी देवताओं में पूज्यनीय हैं.. वैसे तो किसी भी त्योहार या पूजा के मौके पर सबसे पहले भगवान श्री गणेश का ही स्मरण किया जाता है, लेकिन भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है... मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था... ये पर्व 10 दिन का होता है, जिसमें लोग उपवास करते हैं और गणेश जी की पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मांगते हैं... अगर गणपति उत्सव के मौके पर आप किसी गणेश मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो भारत में कई गणपति मंदिर हैं... आइए जानते हैं श्रीगणेश के प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों के बारे में इस गणपति पूजा पर करें इन प्रसिद्ध गणेश मंदिरों के दर्शन।
सिद्धिविनायक मंदिर – महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर सबसे बड़े गणेश मंदिरों में से एक है… सिद्धिविनायक मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है… गणपति के इस प्राचीन मंदिर का निर्माण 1801 में हुआ था… मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से दर्शन के लिए पहुंचता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं… सिद्धिविनायक का विग्रह ढाई फुट ऊंचा है और दो फुट चौड़े एक ही काले शिलाखंड से बना है।
खजराना गणेश मंदिर – मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना गणेश मंदिर स्थित है…यहां भगवान गणेश स्वयंभू विराजमान है जो देश के सबसे धनी गणेश मंदिरों में से एक है... मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मुराद पूरी होती है... मन्नत पूरी होने के बाद भक्त यहां आकर गणेश जी की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और भोग लगाकर भगवान का आभार व्यक्त करते हैं।
रणथंभौर गणेश मंदिर – राजस्थान के रणथंभौर में बना यह गणेश मंदिर भारत में ही नहीं, दुनिया में पहला ऐसा गणेश मंदिर है जिसमें त्रिनेत्री प्रतिमा विद्यमान है... यह प्रतिमा स्वयंभू प्रकट है... 1000 साल से भी ज्यादा पुराना यह मंदिर रणथंभौर किले में सबसे ऊंचाई पर बना है... खास बात यह है कि राजस्थान का यह गणेश मंदिर पहला है, जहां गणपति जी का पूरा परिवार उनके साथ है... गणेश जी की पत्नी रिद्धि और सिद्धि और दो पुत्र शुभ-लाभ भी इस मंदिर में मौजूद हैं।
डोडा गणपति मंदिर – दक्षिण भारत के सबसे अद्भुत मंदिरों में से एक गणेश जी का डोडा गणपति मंदिर भी है... डोडा का अर्थ है बड़ा... अपने नाम के अनुरूप बंगलूर में स्थित इस मंदिर में गणेश जी की 18 फुट ऊंची और 16 फुट चौड़ी प्रतिमा है... इस प्रतिमा को काले ग्रेनाइट की एक ही चट्टान पर उकेर कर बनाया गया है।
चिंतामण गणेश मंदिर – मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित चिंतामण गणेश मंदिर अपने भक्तों को चिंता से मुक्ति प्रदान करते हैं, जबकि इच्छामन से अपने प्रिय श्रद्धालुओं की इच्छा पूर्ति भी करते है जबकी गणेश जी का सिद्धिविनायक स्वरुप सिद्धि प्रदान करता है।