काशी: बनारस के काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद और नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड (NCL) के बीच एमओयू साइन किया गया। इस करार के बीच श्रद्धालुओं को ऑडियो गाइड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस करार में NCL के द्वारा ऑडियो गाइड के अलावे अन्य व्यवस्थाओं पर भी खर्च किया जाएगा। बता दें कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल, बंगाली आदि भाषाओं में ऑडियो गाइडकी सुविधा मिलेगी।
एक करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से ऑडियो गाइड तैयार किया जाएगा और इसके साथ ही डाॅक्यूमेंट्री फ़िल्म भी बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इन सारी सुविधाओं के साथ कांफ्रेंस हॉल भी तैयार किया जाएगा जो पूरी तरह से अत्याधुनिक होगा। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी प्रोटोकाल का निर्धारण काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पदाधिकारी ही तय करेंगे। लेकिन प्रोटोकाल के बाहर के भक्तों को दर्शन के लिए टिकट लेने की अनुमति होगी।
दुकानों के पंजीकरण की जो आख़िरी तिथि 27 अगस्त थी उसे भी बाधा दिया गया है। बताया जा रहा कि पंजीकरण करने की आख़िरी तिथि को अब बढ़ाकर 10 सितम्बर कर दिया गया है। दुकानों का आवंटन लौटरी प्रणाली से किया जाएगा। 15 सितम्बर को यह प्रक्रिया किया जाएगा।