IRCTC: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के द्वारा त्योहारों को देखते हुए एक ख़ास पैकेज लॉन्च किया गया है। इस पैकेज के तहत ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाई जाएगी जिसकी शुरुआत 30 सितम्बर से होगी। IRCTC के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ इस पैकेज का नाम ‘माता वैष्णो देवी यात्रा टूर’ होगा। कुछ ही दिनों में पूरे देश में नवरात्रि की धूम होगी ऐसे में देश के अलग अलग शहरों से लोग माता के दर्शन के लिए अलग अलग जगह जाते हैं। भक्तों की बहुत बड़ी संख्या माता के दर्शन करने कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर आता है। इसी त्योहार के ध्यान में रखते हुए IRCTC के द्वारा यह स्पेशल पैकेज लाया गया है। इस विशेष पैकिज से उनलोगों को काफ़ी सहूलियत मिलेगी जो इस त्योहार सीज़न में माता के दर्शन करना चाहते हो।
नवरात्रि स्पेशल इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए कुल आठ बोर्डिंग स्टेशन बनाए गए हैं। दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, मुजफ़्फ़रनगर, सहारनपुर, अंबाला, सिर्हिंद और लुधियाना से यात्री ट्रेन पकड़ सकते हैं। यह पूरा पैकेज 05 दिन और 04 रात का होग जिसके अंदर दिल्ली से वैष्णो देवी और वापस फिर दिल्ली आना जाना होगा। इस पैकेज की क़ीमत की बात करे तो सबसे कम 11,990 प्रति व्यक्ति रुपए की है। इस क़ीमत के लिए जोड़े या तीन लोगों का साथ होना ज़रूरी है, हालाँकि अगर कोई अकेला सफ़र कर रहा तो उसे 13,790 रुपए देने होंगे। इतने रुपए में IRCTC की ओर से इस पैकेज के अंदर ट्रेन और बस का किराया के अलावे होटेल का चार्ज, खाने का चार्ज, गाइड का चार्ज जुड़ा हुआ होगा। आपको बता दें की दिल्ली के सफ़दरजंग से 30 सितंबर को ट्रेन शाम 7 बजे खुलेगी और अगले सुबह 10 बजे कटरा पहुँचा देगी।