प्रयागराज: विरासत भी और विकास भी की थीम पर पुनर्विकसित होने जा रहा प्रयागराज जंक्शन भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टेशनों में से एक होगा. यहां अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि ट्रेनों का संचालन नीचे और यात्रियों के बैठने समेत अन्य सुविधाएं ऊपर होंगी.
प्रयागराज में अगला कुंभ मेला साल 2025 में आयोजित होगा. लेकिन कुंभ मेला से पहले जंक्शन पूरी तरह से नए लुक में दिखाई देगा. लगभग 860 करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज जंक्शन की तस्वीर बदलने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस रीडेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा।
सात मंजिला होगा प्रयागराज स्टेशन
प्रयागराज जंक्शन सात मंजिला होगा. यह पूरी तरह से आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा. इसमें दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे. आने और जाने वाले यात्रियों के अलग मार्ग होंगे. वर्तमान के उपरगामी पुल रहेंगे, नए और बनाएं जाएंगे लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां हर प्लेटफ़ॉर्म पर होगा. पूरा स्टेशन दिव्यांगजन फ्रेंडली होगा, बेसमेंट पार्किंग, छत पर सोलर पैनल, दिन के समय प्राकृतिक प्रकाश का अधिकतम इस्तेमाल होगा।
खास बात
20483 स्क्वायर मीटर एरिया पर होगा पुनर्विकास।
860 करोड़ रुपये से पुनर्विकास का निर्धारित है लक्ष्य।