शिमला: पर्यटकों के लिए भारत में हिमाचल प्रदेश एक बेहद ही लोकप्रिय राज्य है।चाहे ठंड हो या गर्मी, पर्यटक सालों भर यहां आना पसंद करते हैं। ऐसे में आने वाले पर्यटकों को कुछ समय में एक नयी सौग़ात मिलने वाली है। जी हां, हिमाचल प्रदेश के पर्यटन में अब रोपवे की सुविधा जुड़ने जा रही है। पूरे राज्य में चल रही परियोजना पर लगभग 5 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक धर्मशाला में रोपवे प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें की ‘उड़ान' योजना के तहत प्रदेश की पांच जगहों शिमला, मंडी, रामपुर, धर्मशाला और बद्दी में पहले ही हेलीपोर्ट बन चुके हैं।
चंडीगढ़ और चार शहरों के बीच एक हेली-टैक्सी सेवा भी शुरू की गई है। वहीं मंडी में बनने वाले हवाई अड्डे की डीपीआर अंतिम चरण में है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसपर काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। गांवों में भी होमस्टे बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और हर इकाई में कमरों की क्षमता 3 से 4 तक बढ़ गई है।