रजरप्पा: नवरात्री त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। बता दे माँ के भक्तों में पहले दिन से ही उत्साह अलग ही देखने को मिल रहा है। मंदिरों में सुबह से ही माँ के दर्शन और पूजन को लेकर लम्बी भीड़ देखने को मिल रही है। माँ की झलक पाने के लिए भक्त अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है। बात करें झारखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर की तो नवरात्री के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की गयी। सुबह से ही माँ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी। वहीँ माँ के दरबार को कोलकाता से आये कारीगर विभिन तरह के फूलों से सजाने में जुटे हुए है। बता दे माँ के दर्शन को आये श्रद्धालु दामोदर और भैरवी संगम में स्नान करके मंदिर में मत्था टेक कर माँ की भक्ति में लीन होते हुए नज़र आये। देवी दुर्गा के प्रथम स्वरूप, मां शैलपुत्री की कलश स्थापना कर विधिवत पूजा किया जाएगा। इस बार माँ भगवती का गज से आगमन हुआ है और नौका से गमन होगा। इस मौके पर माता के दरबार को फूलों से सजाया जा रहा है।
वहीँ बात करें मंदिर कि तो झारखण्ड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में शारदीय नवरात्री के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु माँ छिन्नमस्तिके देवी के दर्शन करने के साथ -साथ उनकी पूजा अर्चना करने आते है। बता दे नवरात्री के मौके पर माँ छिन्नमस्तिके देवी मंदिर पर विशेषः महोत्सव होता है। माँ के दर्शन को आये माता के भक्त लम्बी लाइन में लगकर मां छिन्नमस्तिके देवी की जयकारे लगाकर पूजा अर्चना करते है।