Sanskar
Related News

कोलकाता में अमृत महोत्सव की थीम पर बना दुर्गा पंडाल, 3D लाइटिंग बन रही है आकर्षण का केंद्र

कोलकाता: कोलकाता के नेबुतला में देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले लोगों की याद में पूजा की थीम बनाई गयी है बता दे नेबुतला स्थित संतोष मित्र स्क्वायर समिति की ओर से इस बार आज़ादी के अमृत महोत्सव थीम पर दिल्ली का लाल किला बनाया गया है। समिति के महासचिव सेजल घोष ने बताया है कि इस साल पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमारी समिति को 87 साल होने जा रहे है जिसके चलते हमने इस थीम का उपयोग किया है पंडाल के सामने सफेद दीवार प्रोजेक्टर पर काम किया गया है और उसकी दीवार पर 3D लाइट की मदद से भारत की विभिन्न पारंपरिक वास्तुकलाओं को दिखाया जा रहा है साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़ी अलग-अलग झलकियां दिखाई गयी है। इस रोशनी से इंडिया गेट, संसद भवन, वाघा बॉर्डर और आजादी की लड़ाई के पहले और बाद की घटनाएं देखने को मिल रही है। 

बता दें कि इस पूजा का उद्घाटन गृह मंत्री कर सकते हैं. क्लब के सचिव ने बताया है  कि सब कुछ ठीक रहा तो दुर्गा पूजा के दौरान गृह मंत्री शहर आ सकते हैं. हालांकि, गृहमंत्री को कमेटी ने आमंत्रित किया है. यह अभी तय नहीं है कि वह आ पाएंगे या नहीं.” बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने कोलकाता के कई पूजा पंडालों का उद्घाटन किया था. पीएम नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी की ओर से आयोजित पूजा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया था।