Sanskar
Related News

चारधाम की यात्रा में बना नया रिकॉर्ड, आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख पार

उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने 2022 में एक नया कीर्तिमान बना लिया है. बता दें चारधाम यात्रा को आने वाले श्रद्धालुओं में इस वर्ष भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक आकड़े के मुताबिक वर्ष 2022 में 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम की यात्रा को पहुंचे हैं. कोरोना से पहले यानी साल 2019 में भी श्रद्धालुओं का हुजूम चारधाम की यात्रा पर पहुंचा था. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री,यमुनोत्री सहित हेमकुंड साहिब में चारधाम यात्रा के लिए साल 2019 में लगभग 34.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे थें हालाँकि 2020 और 2021 में क्रमशः 330039 और 529382 श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की थी. सर्दियों के मौसम में इस धामों के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम की यात्रा भी बंद हो जाती है. ऐसे में कपाट बंद होने की तारीख भी नजदीक आ चुकी है और देखना दिलचस्प होगा की इन आखिरी दिनों में श्रद्धालुओं की कितनी संख्या दर्शन करने को आती है.

जानकरी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम के कपाट बंद होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इन चारों जगहों के कपाट पूरे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं. 26 अक्टूबर को गंगोत्री, 27 अक्टूबर यानी भैया दूज के दिन यमुनोत्री, 27 अक्टूबर को ही केदारनाथ धाम और 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट को बंद कर दिए जाएंगे. बात करें समय की तो गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है तो वहींं अभी बद्रीनाथ के कपाट बंद होने में एक महीने से ज्यादा का वक़्त बाकी है. ऐसे में अभी उम्मीद जताई जा सकती है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो मंगलवार के शाम तक चारधाम की यात्रा को पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या कुल 40,49,150 पहुँच गई थी जिसमे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में अकेले 29,68,404 श्रद्धालु यात्रा को पहुंचे हैं. इसी तरह गंगोत्री और यमुनोत्री को 10,80,746 तीर्थयात्री पहुंचे.