Sanskar
Related News

भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुले, प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

 

भगवान श्री बद्रीनाथ के कपाट आज शुक्रवार को सुबह ठीक चार बजकर 30 मिनट पर पूरे विधान के साथ खोल दिए गये और पहली पूजा आज सुबह नौ बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नाम से की गई। इस बार बेहद सादगी के साथ कपाट खोले गए। कपाटोद्घाटन मे मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल, राजगुरु, हकहकूकधारियों समेत केवल 11 लोग ही शामिल हो सके। इस दौरान मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इससे पूर्व पूरे मंदिर परिसर को सैनेटाइज्ड किया गया।

बता दें ऑन लाइन बुक हो चुकी है पूजाएं भक्तों के नाम से की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी हैं।

धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल के मुताबिक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट मनुष्य पूजा के लिए प्रातः 4:30 बजे खोल दिए गए। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि ऋषिकेश की श्री बद्रीनाथ पुष्प सेवा समिति द्वारा 10 क्विंटल से अधिक फूलों से मंदिर को सजाया गया है।