Sanskar
Related News

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार, तैयारियां जोरों पर...


उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे कि 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है। इसमें केदारनाथ के लिए 369614, बदरीनाथ के लिए 308330, गंगोत्री के लिए 178677, यमुनोत्री धाम के 169583 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चारधामों में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। धाम में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को टोकन दिया जाएगा। इसमें दर्शन करने का समय तय होगा। इसके अलावा प्रत्येक जिले में 30-30 पर्यटन मित्र भी रखे जाएंगे। जिससे आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।  यात्रा शुरू होने के लिए अभी कुक्ष दिनों का समय और बचा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीकेटीसी बोर्ड बैठक में वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है और आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैनाती की जाएगी।
चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा। यदि किसी यात्री की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो बीमा कवर के तहत परिजनों को आर्थिक मदद मिल सकेगी। देशभर में कोरोना के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों के खिलाफ एक्शन भी होगा। 


रजत द्विवेदी