Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज में लगने वाले 2025 के महाकुंभ को लेकर तेज गती से विकास कार्य किये जा रहे है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक खाका तैयार किया गया है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से लखनऊ और दिल्ली के बीच अतिरिक्त सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने की तैयारी कि जा रही है वहीं प्रयागराज से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रयागराज से अयोध्या, लखनऊ और गोरखपुर और अन्य सड़को और सभी लंबित सड़क कार्यों को अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दे कि महाकुंभ-2025 के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है। जिससे आने वाले भक्तों को सहुलियत मिल सकेगी।
धार्मिक पर्यटन के रूप में प्रयागराज को नई पहचान देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तकरीबन 87 परियोजनाओं पर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। इसके तहत 6 लेन के तीन पुलों का निर्माण, निर्मल गंगा अभियान के तहत गंगा को प्रदूषण मुक्त करना, गंगा और यमुना के तटों पर सात पक्के घाटों का निर्माण, यमुना में पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, द्वादश माधव राम मंदिर का सौंदर्यीकरण, पांच कोसी मार्ग को नया स्वरूप, नैनी के अरैल में यमुना तट पर त्रिवेणी पुष्प का पुनरोद्धार, डिजिटल कुम्भ संग्रहालय, पेंट माय सिटी की तर्ज पर गंगा और यमुना के घाटों को ग्लो माय रिवर फ्रंट के तहत नया स्वरूप देना, फाफामऊ में स्थित पुराने कर्जन ब्रिज को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने जैसे अन्य कार्य शामिल हैं। महाकुंभ से पहले इन सभी कार्यों को किया जाएगा।
रजत द्विवेदी