उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अब केवल तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का सत्यापन करना है। सत्यापन के लिए यमुनोत्री के लिए बड़कोट, गंगोत्री के लिए हिना, केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग और बद्रीनाथ के लिए पांडुकेश्वर में स्कैनर मशीनें जल्द लगाई जाएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का तीन तरह से सत्यापन होगा। यात्रियों के कलाई बैंड और पंजीकरण की एक कॉपी को मान्य माना जाएगा और मोबाइल पर क्यूआर कोड को स्कैन करके तीर्थयात्री के पंजीकरण का सत्यापन किया जाएगा।
बता दें कि श्रीनगर और बेस अस्पताल श्रीकोट में लगाए गए हेल्थ एटीएम पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इन एटीएम पर एक तकनीकी व्यक्ति को तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं के नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए यात्रा मार्ग पर गढ़वाल मंडल में करीब 50 हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। जहां ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, बॉडी टेम्परेचर, ऑक्सीजन कंटेंट, बॉडी फैट जैसे पैरामीटर और इंडेक्स, डिहाइड्रेशन और पल्स रेट सहित तकरीबन 70 फ्री टेस्ट किए जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से पौड़ी जिले के विभिन्न होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में खाने-पीने के सामन की जांच के लिए टीम बनाकर तीर्थ मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
रजत द्विवेदी