Sanskar
Related News

100 करोड़ रुपये की लागत से 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को किया जाएगा पर्यटन स्थल के रुप में विकसित...

अयोध्‍या: श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य के साथ ही पूरे जिले में युद्ध स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे है। बता दे कि अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा को पर्यटन की नजर से सजाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग 84 कोसी परिक्रमा इलाके में करीब 154 धार्मिक स्‍थलों को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। इसके लिए शासन ने तकरीबन 100 करोड़ रुपये का फंड रिलीज कर दिया है। बता दे कि अब अयोध्‍या का क्षेत्र 84 कोस परिक्रमा इलाके तक हो गया है। इनमें आने वाले ऋषियों-मुनियों की तपस्‍थलियों और धार्मिक स्‍थलों जैसे सूरज कुंड भरत कुंड आस्‍तीकन, मखौड़ा, ऋंगी ऋषि का आश्रम जनमेजय और वाम देव जी का आश्रम जैसे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी संख्‍या में धार्मिक स्‍थल है। जिसका काम में मई शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

 
आने वाले यात्रियों के लिए गोंडा, बहराइच, बस्‍ती आदि मार्गों पर बड़ी संख्‍या में होटल भी बन रहे हैं इसके लिए कंपनियों ने विजिट भी कर ली है। अयोध्‍या और पुराने शहर, गोरखपुर लखनऊ हाईवे पर भी अयोध्‍या के करीब कई होटल बन रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तीन दर्जन होटल प्रस्‍तावित हैं। वहीं होटलों के निर्माण में समय लग सकता है। इस बीच टूरिस्‍टों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में पर्यटन विभाग होम स्‍टे की व्‍यवस्‍था कर रहा है, जिसमें यात्रियो को रहने के लिए बेड की कमी नहीं रहेगी। इस व्‍यवस्‍था को एक महीने के अंदर पूरा किया जाएगा। वहीं पर्यटन विभाग हेलीकाप्‍टर संचालित करने का प्‍लान भी बना रहा है, जिसमें सस्‍ती दर से लोग अयोध्‍या दर्शन कर सकेंगे।


रजत द्विवेदी