Sanskar
Related News

हफ्ते में एक दिन नि:शुल्क भस्मआरती कर सकेंगे उज्जैनवासी, तेज गती से चल रहा है महाकाल लोक के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य...


उज्जैन: बाबा महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। शहर के भक्तों के लिए सप्ताह में एक बार नि:शुल्क भस्म आरती के दर्शन करवाए जाएंगे, जिसके लिए जल्द ही सप्ताह का दिन, श्रद्धालुओं की संख्या और दिनांक तय होने वाली है। इस पर मंथन किया जा रहा है। आप को बता दे कि अभी श्रद्धालु सशुल्क भस्म आरती के दर्शन कर रहे है। इस व्यवस्था को लागू होने के बाद उज्जैनवासियों को सप्ताह में एक बार नि:शुल्क भस्म आरती के दर्शन करवाये जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक अभी मंदिर के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य चल रहा है, इसके पूर्ण होते ही जुलाई माह से नि:शुल्क सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी। वर्तमान में भस्म आरती के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपये का शुल्क लगता है, लेकिन यह सुविधा शुरू होने के बाद शहरवासियों को भस्मआरती दर्शन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। महाकाल लोक के द्वितीय चरण के कार्य तेजी से आकार ले रहे हैं। महाराजवाड़ा परिसर में लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें तकरीबन 8 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है। लगभग 1 लाख 15 हजार वर्गफीट में ग्रीन एरिया विकसित हो रहा है। यहां पर पौधारोपण एवं फब्बारों का निर्माण होगा। वहीं  छोटा रूद्र सागर को महाराजवाड़ा से जोड़ने का कार्य, अनुभूति वन, चिन्तन वन, ध्यान केन्द्र का विकास, पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था एवं ध्यान के लिये आकर्षक कुटियाओं का निर्माण किया जा रहा है। महाराजवाड़ा फेज-2 बेसमेंट पार्किंग और विक्रेता जोन का निर्माण कार्य तकरीबन 40 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यहां पर चारपहिया वाहनों की पार्किंग, वीआईपी पार्किंग, आपातकालीन वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग के लिये भूतल पार्किंग का प्रावधान किया गया है। सभी निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।  निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

रजत द्विवेदी