Sanskar
Related News

रविवार को क्या करें और क्या नहीं, जाने सब कुछ...

हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है। रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है। ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। अच्छा स्वास्थ्य व तेजस्विता पाने के लिए रविवार के दिन उपवास रखना चाहिए। कुंडली में सूर्य राजा के समाना होता है। तो आइये जानते है कि रविवार के दिन कौन सा काम करना चाहिए और कौन सा नहीं।

क्या करें

रविवार अच्छे-अच्छे पकवान खाने के लिए उत्तम दिन है।

इस दिन पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा कर सकते हैं।
यह दिन गृह प्रवेश की दृष्टि से भी उचित है। 

इस दिन सोना, तांबा खरीद सकते हैं या धारण कर सकते हैं।

इस दिन अग्नि या बिजली के सामान भी खरीद सकते हैं।

क्या न करें 

इस दिन नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।

रविवार के दिन भूलकर भी पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए।

इस दिन नीले, काले, कत्थई, काले या नीले रंग से मिलते-जुलते कपड़े भी नहीं पहनना चाहिए।

आमतौर पर लोग रविवार के दिन बाल कटाते हैं परंतु मान्यता है कि इस दिन बाल कटाने से सूर्य कमजोर होता है। 

इस दिन घर बनाने की वस्तुएं और गार्डेनिंग का सामान नहीं खरीदना चाहिए।

रजत द्विवेदी