Sanskar
Related News

विराट रामायण मंदिर का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, यहां स्थापित होगा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग...

Bihar: विश्व का सबसे बड़ा भव्य विराट रामायण मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। बता दें कि पूर्वी चम्पारण के कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया गांव में भव्य रामायण मंदिर का निर्माण होना है। मिली जानकारी के मुताबिक भव्य रामायण मंदिर का निर्माण 20 जून से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। मंदिर करीब 1080 फीट लंबा और 580 फीट चौड़ा होगा वहीं इस मंदिर की ऊंचाई तकरीबन 270 फीट होगी। यह मंदिर 3 लाख 76 हजार वर्ग फीट में फैला होगा। यहां विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग भी स्थापित किया जाएगा। इसकी लंबाई 33 फिट और ऊंचाई 33 फीट होने के साथ इसकी मोटाई भी 33 फीट ही होगी। इस शिवलिंग पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं को तीसरी मंजिल पर जाकर वहां से जल चढ़ा सकेंगे। बता दें कि तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पत्थर को काटकर इस विशाल शिवलिंग का निर्माण कराया जाएगा। शिवलिंग इतना विशाल है कि इसे स्थापित करने के लिए पहले मंदिर में पाइलिंग का काम होगा, प्लिंथ तक आकर काम रोक दिया जाएगा। साथ ही मंदिर निर्माण मे आने वाले भक्तों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा सूत्रों के मुताबिक इस मंदिर को 'टेंपल ऑफ टावर्स' के नाम से जाना जाएगा। इसके आसपास 13 मंदिर बनाए जा रहे हैं और सब ऊंचे शिखर वाले मंदिर हैं। बगल के जो 4 मंदिर हैं, वो 180 फीट ऊंचे होंगे।


रजत द्विवेदी