Sanskar
Related News

एक बैंक जो देता है रामनाम का लोन, भक्तों के बन जाते हैं बिगड़े काम

आज आपको एक ऐसे बैंक के बारे में जानकारी देंगे जो आपको लाखों को लोन भी देता है लेकिन बदले में 1 रूपया भी आपसे नहीं लेता। जी हां वो बैंक है उत्तरप्रदेश के काशी में, नाम है राम रमापति बैंक। लेकिन लोग यहां रूपयों का नहीं बल्कि रामनाम का कर्जा लेते हैं। अगर किसी की कोई कामना है, कोई परेशान है या आध्यात्मिक रूप से जुड़ना चाहता है तो इस बैंक से रामनाम का कर्ज ले सकते हैं।

 

जितने राम नाम का कर्जा लिया है उतना ही ब्याज के साथ लोग वापस भी करते हैं। और कर्जा चुकाते हैं कागज पर भगवान राम का नाम लिखकर। लगभग 97 साल पहले दास चन्नूलाल जी ने इस बैंक की स्थापना की थी। कैलाश पर्वत से आए संत राम दास जी ने इस बैंक की स्थापना के निर्देश दिए थे। यहां के सारे नियम उनके ही बनाएं गए हैं। हर तरफ से हारे हुए लोग इस बैंक में अनुष्ठान भी करते हैं।